
सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाइक और चार पहिया वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना नक्सलबाड़ी संलग्न कदमा मोड़ पर मंगलवार दोपहर को घटी है। मृतक का नाम अंकित मुंडा बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो युवक बाइक से पानीघाटा से घोषपुकुर जा रहे थे। उस समय कदमा मोड़ पर राज्य राजमार्ग पर बाइक एक चार पहिया वाहन से टकरा गई। घटना के बाद बाइक और चार पहिया वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना में बाइक चालक की मौत हो गई जबकि चार में सवार एक लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची नक्सलबाड़ी और पानीघाटा चौकी की पुलिस ने घायल को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल भेजा। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद से चार पहिया वाहन चालक फरार है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
