Uttar Pradesh

ट्रैक्टर से जुताई के दौरान हादसे में युवक की मौत

फोटो

औरैया, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी योगेंद्र पाल (19) पुत्र बृजेंद्र पाल मंगलवार सुबह लगभग 11ः30 बजे गांव स्थित अपने खेत को ट्रैक्टर से जोत रहा था। तभी उसके ट्रैक्टर में लगा हल पड़ोस के खेत में लगे लोहे के तार से छू गया। जिससे लोहे के तार में प्रवाहित करंट ट्रैक्टर में उतर गया और ट्रैक्टर चला रहा योगेंद्र उसकी चपेट में आकर झुलस गया। खेत पर किसी और के न होने से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

काफी देर तक पुत्र के घर न पहुंचने पर पिता बृजेंद्र पाल उसे देखने खेत पर पहुंचे। तो पुत्र को ट्रैक्टर पर बेहोशी की हालत में बैठा देख उनके होश उड़ गए। जैसे ही उन्होंने ट्रैक्टर को हाथ लगाया। तो उसमें प्रवाहित करंट का झटका उन्हें लगा। इस पर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से ट्रैक्टर को तारों से अलग किया और याेगेंद्र को ग्रामीणों की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top