
मीरजापुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में पड़री थाना क्षेत्र स्थित ऊसरहवा गांव के पास रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक, पसैया डगमगपुर निवासी कुश कुमार (29) अपने साले प्रद्युम्न निवासी नुनौटी (थाना चुनार) को आंख का इलाज कराने लोहदी ले गए थे। इलाज के बाद लौटते समय उन्होंने साले को डगमगपुर चौराहे पर उतार दिया और स्वयं लक्ष्मणपुर की ओर घर लौट रहे थे। तभी ऊसरहवा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल कुश को परिजन व पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री ले जाया गया, जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनाें की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
