सोनीपत, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सोनीपत में शनिवार सुबह शनि मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर हुई
दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार रेल की चपेट में आने से युवक की मौके
पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे
में लेकर नागरिक अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, ईदगाह कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय सलमान सुबह
नमाज अदा करने के बाद घर से निकला। नमाज के बाद वह रोजाना की तरह टहलने के लिए रेलवे
ट्रैक की ओर चला गया। उसी दौरान सोनीपत से गुजर रही एक एक्सप्रेस रेल अचानक वहां से
गुजरी, जिसकी चपेट में आकर सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों
में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुरुआती जांच में
मृतक की पहचान नहीं हो पाई। कुछ घंटे बाद पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पहचान सलमान
के रूप में की।
जीआरपी अधिकारी ने बताया कि शव को नागरिक अस्पताल भेजा गया
है, जहां पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। घटना के बाद
क्षेत्र में शोक की स्थिति है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
