Uttar Pradesh

नए रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक लवकुश की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत करहट गांव के पास गुरुवार की सुबह नियमताबाद, रामपुर (चंदौली) निवासी 28 वर्षीय लवकुश सोनकर पुत्र नरेंद्र कुमार की नए बने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

हादसा सुबह लगभग आठ बजे उस समय हुआ जब लवकुश रोज की तरह बतख चराने रेलवे ट्रैक के पास गया था। सूचना पाकर नरायनपुर चौकी प्रभारी अजय मिश्र मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया।

ग्रामीणों के अनुसार लवकुश गूंगा और बहरा था। बचपन से ही वह अपने मामा पप्पू, खानदानी और दुर्गा प्रसाद के साथ करहट गांव में रह रहा था। अविवाहित लवकुश अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा था।

बतख चराकर जीविकोपार्जन करने वाला यह युवक रोजाना की तरह सुबह तड़के ट्रैक किनारे पहुंचा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस हृदय विदारक हादसे की खबर से परिजनों के साथ-साथ पूरा करहट गांव शोक में डूब गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top