
मीरजापुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिगना थाना क्षेत्र में मंगलवार काे सर्पदंश से युवक की मौत हो गई।
जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि खैरा गांव स्थित बागजोरावर मजरा निवासी धीरेंद्र कुमार बिंद (30) पुत्र विधि नारायण साेमवार की
बीती रात अपने कमरे में चारपाई पर सो रहा था। अचानक आधी रात को उसकी चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा की चारपाई पर सांप मौजूद है। घबराकर परिजन युवक काे पहले झाड़-फूंक कराने के लिए कोलाही गांव ले गए। जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज भोर करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन ने बताया कि सांप और उसके बच्चे को डिब्बे में बंद कर लिया गया है, जिसे वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया जाएगा।
————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
