नोएडा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में सांप के काटने से एक युवक की मंगलवार को मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि सेक्टर 32 स्थित सिटी सेंटर में एक कंपनी का ऑफिस है। जहां बृजेश (25) पुत्र ईश्वर कैंप में रह रहा था। आज तड़के उसे सांप ने काट लिया। उसके साथी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब तक 100 लोगों को कांट चुके हैं सांप
हाइटेक सिटी नोएडा में सांपों की काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, जुलाई माह में जिले से करीब 50 लोगों को तथा जून माह में 49 लोगों को सांप ने काटा था। इनमें दो लोगों की मौत हो गई थी।
(Udaipur Kiran) /सुरेश
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा