
हमीरपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लरौंद में लकड़ी काटते समय मशीन अनियंत्रित होकर एक युवक की जांघ पर चल गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हैलट रेफर किया गया, जहां गुरुवार को युवक ने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने न केवल एक परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया बल्कि इलाके में खुलेआम हो रही अवैध कटान पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्राम लरौंद निवासी संजय यादव (40) पुत्र गुलाब यादव गांव के बाहर स्कूल के निकट मजदूरों के साथ लकड़ी काट रहा था। इसी दौरान मशीन अचानक अनियंत्रित होकर उसकी जांघ पर चल गई। देखते ही देखते वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। साथी मजदूरों ने किसी तरह खून रोकने की कोशिश की और तत्काल उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज हैलट रेफर कर दिया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने कहा कि हादसा दर्दनाक जरूर है, लेकिन इसके पीछे जिम्मेदारी केवल लापरवाही की ही नहीं, बल्कि अवैध कटान की भी है।
उनका कहना है कि क्षेत्र में रोजाना शाम को लकड़ी से लदे ट्रैक्टर फर्राटा भरते हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह सब वन विभाग के कार्यालय के नजदीक से ही होता है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे रहते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को हरे पेड़ों की कटान दिखाई नहीं देती, क्योंकि उनकी आंखें नोटों की चमक में चौंधिया जाती हैं। संजय यादव की मौत ने जहां परिवार को बेसहारा कर दिया, वहीं अवैध कटान के खिलाफ कार्रवाई की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है।
बिंवार थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
