लोहाघाट (चंपावत), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर क्षेत्र के बिविल ग्रामसभा पंथयूड़ा नेत्र सिमलोदा में मंगलवार को भूस्खलन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट विकास खंड के रावतगड़ा निवासी लक्ष्मण चंद पुत्र प्रकाश चंद उम्र 19 वर्ष अपने साथी हरिश्चंद्र पुत्र नारायण चंद के साथ पंथयूड़ा सड़क से खेत की जुताई करने के लिए बैल लाने के लिए नेत्र सिमलोदा गांव की ओर जा रहा था। अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें लक्ष्मण मलबे में दब गया। हरिश्चंद्र किसी तरह अपनी जान बचाकर ग्रामीणों को सूचना देने में सफल रहा।
सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लक्ष्मण को बाहर निकाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। वहीं एसएसबी भी ग्रामीणों की मदद के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। ग्राम प्रधान ललित सिंह और पूर्व प्रधान कैलाश चंद्र पंत ने बताया कि प्रशासन को सूचना दे दी गई है और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही है।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
