
सुलतानपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनकेपुर गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धम्मौर थाना क्षेत्र के बनकेपुर गांव निवासी लईक अहमद पुत्र सनाउल्ला काे बीती रात घर के पास करंट लग गया । परिजन लईक अहमद को लेकर इलाज हेतु जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। लईक अहमद के 2 बेटे और एक बेटी है । थाना अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने सोमवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
