
मीरजापुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत खन्हवा जमुती गांव में सोमवार की रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सक्तेशगढ़ चौकी प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने मंगलवार काे बताया कि मृतक की पहचान राम लोटन (30) के रूप में हुई है, जो जंगल किनारे मड़ई बनाकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। देर रात उसकी बिगड़ी हालत देखकर राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
