
सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के थारुघाटी स्थित साऊ नदी में प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाते समय डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम सुमित दास (25) है। वह सिलीगुड़ी के कृष्णानगर कॉलोनी इलाके का निवासी था।
सूत्रों के अनुसार, सुमित अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गया था। प्रतिमा विसर्जन करने के बाद सुमित नदी में नहाने लगा। उसी दौरान नदी में कूदते समय अचानक डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सुमित प्रतिमा विसर्जन करने अपने दोस्तों के साथ गया था। तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना से इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
