कोलकाता, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
दुर्गा पूजा के दौरान शनिवार सुबह सोनारपुर में एक पूजा पंडाल में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विश्वजीत साहा के रूप में हुई है। वे उस पूजा कमेटी के सदस्य थे।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह विश्वजीत साहा पूजा पंडाल में पहुंचे थे। पंडाल के एक हिस्से को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है। पंचमी के दिन पूजा की खुशी मातम में बदल गई।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
