Uttar Pradesh

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत

जौनपुर,20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में उस समय हड़कम मच गया जब गांव निवासी सचिन यादव (38) पुत्र लालमणि यादव ने रविवार को जमालपुर (मड़ियाहूं) गांव में अवैध असलहे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा मौके से असलहा बरामद कर लिया गया है। आत्महत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है।सिकरारा थाने की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि युवक के पास अवैध असलहा कहां से आया।वही इस मामले में जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मामला आत्महत्या या हत्या का है इसकी जांच की जा रही है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top