
फरीदाबाद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद के गांव गोंछी निवासी 21 वर्षीय अमित की रविवार सुबह नेशनल हाईवे-19 पर एनएचपीसी चौक के पास एक बाइक की टक्कर से मौत हो गई। अमित अपने जन्मदिन के जश्न के बाद दिल्ली लौट रहा था। सूरजकुंड थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
अमित के चाचा मनीराम ने बताया कि अमित अपनी बुआ के पास दिल्ली के बुराड़ी गांव में रहता था। शनिवार देर रात को वह दिल्ली से गांव गोंछी आया था। दिल्ली में वह ड्राइवर का काम करता था। गोंछी में वह अपना जन्मदिन दोस्तों के साथ मनाने आया था। रात को जन्मदिन मनाने के बाद वह रविवार सुबह दिल्ली जाने के लिए निकला था। जब वह नेशनल हाईवे 19 पर एनएचपीसी चौक के समीप पहुंचा तो उसके पीछे से आ रही बाइक ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। अमित को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अमित 12 वीं पास था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
