West Bengal

तालाब में डूबकर युवक की मौत

Dead body

बांकुड़ा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के विष्णुपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 15 के छुतरबुड़ी बैलापाड़ा इलाके में गुरुवार को एक युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान तारा कर्मकार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, तारा कर्मकार बुधवार रात नौ बजे के बाद से लापता थे। कुछ लोगों ने देखा कि वह स्थानीय तालाब में गिर गए और तुरंत उनके घर जाकर इसकी सूचना दी। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर उनकी तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर डिसास्टर मैनेजमेंट टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और रातभर की तलाश के बाद गुरुवार सुबह तालाब से तारा का शव बरामद किया गया।

विष्णुपुर थाने की पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवक की मौत सिर्फ़ दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है। मामले की जांच जारी है।

स्थानीय निवासी कविता दास ने कहा कि वह तालाब में गिर गया था। कई लोग इसे देख रहे थे। तुरंत हम वहां पहुंचे और खबर आपदा प्रबंधन टीम को दी। उन्होंने आकर शव को बरामद किया। इससे पहले हम भी तलाश कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top