नारनौल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में जहरीला पदार्थ निगलने से मंगलवार को एक युवक की मौत हाे गई। मृतक की पहचान नारनौल के नजदीक गांव कांवी निवासी करीब 28 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारनौल सदर थाना क्षेत्र के गांव कांवी निवासी करीब 28 वर्षीय इंद्रजीत ने सोमवार शाम को अपने घर में किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद उसको उल्टियां आने लगी। परिजनों को उसकी तबीयत बिगड़ने का पता चला तो उन्होंने उसको एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। वहां पर इलाज के दौरान मंगलवार को इंद्रजीत ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि इंद्रजीत खेतीबाड़ी का काम करता था। सोमवार शाम को जब उसकी तबीयत खराब हुई तब वे उसको अस्पताल में ले आए। जहां पर डाक्टरों ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। मृतक के दो लड़के हैं। जिनमें से एक की उम्र करीब आठ साल तथा दूसरे की उम्र करीब छह साल है। मृतक ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
