
अररिया 10 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र के मजगामा गांव में शुक्रवार को अपने खेत की ओर जा रहे युवक का पैर फिसलने से नदी में जा गिरा।स्थानीय लोगों ने युवक को नदी से निकालकर आनन फानन में सदर अस्पताल लाया। जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृत युवक दियारी पंचायत के मजगामा वार्ड संख्या 3 का रहने वाला पीयूष कुमार उर्फ राजा मंडल है।अस्पताल पहुंचाने वाले परिजनों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद अन्य दिनों की तरह वह अपने खेत की ओर जा रहा था और इसी क्रम में नदी में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में गिर गया।जब स्थानीय लोगों ने उसे डूबते देखा तो उसे नदी से बाहर निकालकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
