जौनपुर, (Udaipur Kiran) । बरसठी थाना क्षेत्र के सुखलालगंज रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय गौतम (26)पुत्र उमाशंकर गौतम निवासी बरसठी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।अजय गौतम अपनी मोटरसाइकिल से जमालपुर से घर जा रहे थे। सुखलालगंज क्रॉसिंग पार करते समय, तभी जौनपुर से इलाहाबाद की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की गति का अनुमान नहीं लगा सका और हादसा हो गया। घटना की सूचना पाकर बरसठी थाना प्रभारी राजेश यादव तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी। इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन पार करते समय हादसा हुआ हैं। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया।अन्य कार्रवाई चल रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
