Haryana

पानीपत:कपड़ा फैक्ट्री में रोल के नीचे दबकर युवक की मौत

पानीपत सिविल अस्पताल में की कार्रवाई करती थाना इसराना पुलिस।

पानीपत, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में सोमवार दोपहर एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले 19 वर्षीय युवक की कपड़े के भारी भरकम रोल के नीचे दबने से मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक काम के दौरान थककर फैक्ट्री में ही सो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले पप्पू पासवान के रूप में हुई है। उसके साथी जयपाल ने बताया कि पप्पू एक साल से इसराना स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी का काम कर रहा था। दोपहर में काम करने के बाद थकान की वजह से फैक्ट्री में ही सो गया। इसी दौरान ऊपर रखा हुआ कपड़े का बड़ा रोल अचानक उसके ऊपर फिसल कर गिर पड़ा, जिससे वह रोल के नीचे ही दबा रह गया। जिस कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गई।

जयपाल ने बताया कि आसपास काम कर रहे कर्मचारी तुरंत रोल हटाने के लिए दौड़े और उसे बाहर निकाला। गंभीर हालत में पप्पू को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके साथ रहने वाले जयपाल ने बताया कि वह पानीपत के छोटू राम चौक के पास रहता है । और पप्पू भी उनके साथ किराए पर रहता था।

इसराना थाना एसएचओ महिपाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वह बिहार से पानीपत के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top