Uttar Pradesh

औरैया में छत से गिरकर युवक की मौत

फोटो

औरैया, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में रविवार को सीसीटीवी कैमरा लगाते समय एक युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल उर्फ प्रबल प्रताप (28) खड़गपुर निवासी के रूप में हुई है। राहुल अपने साथी पुसौली निवासी शिवम और शिववीर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था। रविवार को राहुल सब्जी मंडी में एक छत पर कैमरा फिटिंग कर रहा था, जबकि उसके साथी नीचे मौजूद थे। काम के बीच अचानक राहुल का संतुलन बिगड़ा और टीन शेड और फिर जमीन पर जा गिरा। साथियों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर उसके गांव और परिवार में कोहराम मच गया। राहुल अपने परिवार का इकलौता पुत्र था, जिसकी असामयिक मृत्यु से घर में मातम का माहौल है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।————–

(Udaipur Kiran) कुमार