
पुरुलिया, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुरुलिया में सोमवार को तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृत युवक की पहचान 26 वर्षीय पूरन महतो उर्फ आस्तिक के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक मनसा पूजा के मौके पर तालाब में पुष्प अर्पित करने उतरा था।सोमवार सुबह आस्तिक अपने भाई के साथ पूजा करने के बाद तालाब के किनारे पहुंचे। आस्तिक के भाई तालाब में पुष्प अर्पित कर घर चले गए। लेकिन आस्तिक गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिवार को दी। आस्तिक को तालाब से निकालकर पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का कहना है कि आस्तिक को तैरना आता था, लेकिन उनकी मिर्गी की बीमारी थी। संभवतः इसी कारण वह डूब गए।
घटना की जांच पुरुलिया सदर थाना पुलिस ने शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
