
पानीपत, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत के डाडौला गांव में मकान का लेंटर डालते समय बिजली के हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत हो गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवाया।
मृतक की पहचान डाडौला निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह मकान निर्माण का कार्य करता था और गांव में ही मजदूरी करता था। मृतक के मामा गोवर्धन ने बताया कि सुरेंद्र अपने साथी मजदूरों के साथ जस्सी के भाई के मकान पर लेंटर डालने का काम कर रहा था। गोवर्धन ने बताया कि छत के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों को कवर करने के लिए प्लास्टिक पाइप डालने की कोशिश की जा रही थी, ताकि बिजली का असर कम हो सके। इसी दौरान अचानक लाइन में तेज करंट दौड़ गया और सुरेंद्र उसकी चपेट में आ गया। झटका इतना तेज था कि वह छत से नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। साथी मजदूरों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद करवाई और पुलिस को सूचना दी। मृतक के मामा ने बताया कि सुरेंद्र की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वह अपने परिवार का इकलौता सहारा था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि डाडौला गांव में कई मकानों के ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली की लाइनें गुजर रही हैं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
