फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कुंडली-गाजियाबाद-एक्सप्रेसवे पर शनिवार को हुए एक हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अशोक (45) गांव मोहना का रहने वाला था। पलवल तहसील में टाइपिस्ट का काम करता था। शनिवार की सुबह वह गांव के ही अपने दोस्त के साथ (कुंडली-गाजियाबाद-एक्सप्रेसवे) पर मॉर्निंग वॉक के लिए गया था। जहां पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अशोक पलवल तहसील में टाइपिस्ट का काम करता था। अपने परिवार में वह अकेला कमाने वाला था। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटा और एक लडक़ी है। टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया, लेकिन मृतक के दोस्त ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस परिजनों के द्वारा दिए गए नंबर की जांच कर रही है। पुलिस एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों की सीसीटीवी की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
