Bihar

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

बेतिया, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मझवालिया थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क में नानोसती चौक के समीप गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से चंदन कुमार साह बाईस वर्ष की मौत इलाज के लिए जाते समय हो गयी।

मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर चार साह टोली गांव के चंदन कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक मोतीहारी से बाईक लेकर अपने घर तेल्हुआ आ रहा था।तभी नानोशती चौक पर तेल्हुआ कांटा से गन्ना लदा रमगढवा के नवल सिंह का ट्रक बाइक को टक्कर मार गिराया। गंभीर स्थिति मे घायल युवक चंदन कुमार को बेतिया पीएमसीएच लाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक पटना रेफर कर दिये।परिजन घायल को लेकर अभी कुछ दूरी पर चले थे की रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।घटना की खबर सुन दक्षिण तेल्हुआ गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top