Uttar Pradesh

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

फोटो

औरैया, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे मंडी समिति के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बरमुपुर निवासी अंकुल के पुत्र शिव कुमार की मौत हो गई। शिव कुमार कुछ समय से आढ़त पर काम करता था। रात को किसी काम से वह मंडी समिति के पास सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल औरैया पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर तुरंत कानपुर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए हादसा करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) कुमार