
हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फ़िल्म शोले स्टाइल में एक नाराज़ युवक पैसे की मांग पूरी न होने गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना थाना झबरेड़ा अंतर्गत पावटी गांव की है।
अजीत पुत्रकालू सिंह अपने परिवार से पैसे न मिलने से गुस्सा होकर, गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया और जोर-जोर से कूदने की धमकी देने लगा। उसका यह देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही, झबरेड़ा पुलिस की टीम उप निरीक्षक जय सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से काम किया। पुलिस की सूझबूझ और अथक प्रयासों के बाद, आखिरकार यह फिल्मी ड्रामा समाप्त हुआ और अजीत को सुरक्षित टंकी से नीचे उतारा गया।
झबरेड़ा पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह भले ही फिल्म जैसा नज़ारा हो, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखना जरूरी है। शांति भंग करने की इस गंभीर हरकत के लिए अजीत पुत्र कालू सिंह के खिलाफ शांति भंग करने की धारा के तहत नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
