
जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में हो रही देरी के विरोध में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय पर एकत्र हुए और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। प्रदर्शनकारियों ने यूडीएच झबर सिंह खर्रा का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
अध्यक्ष पुखराज दिवराया ने बताया कि भाजपा सरकार और मंत्री झबर सिंह खर्रा ने पंचायत एवं निकाय चुनाव न करवाकर लोकतंत्र का गला घोंटा है। जनता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों की प्रतीक्षा कर रही है, पर सरकार संवैधानिक जिम्मेदारियों से भाग रही है। अगर तुरंत चुनावों की अधिसूचना जारी नहीं की गई तो हम गांव-गांव जाकर सरकार की सच्चाई जनता के समक्ष रखेंगे और निर्णायक संघर्ष छेड़ेंगे।
ज्ञापन में पंचायत एवं निकाय चुनावों की अधिसूचना तुरंत जारी करने, परिसीमन प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी करने, प्रशासकों की नियुक्ति समाप्त कर चुने हुए प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार देन एवं मंत्री झबर सिंह खर्रा से अपने पूर्व वादे के अनुसार चुनाव तिथि घोषित करने की मांग की गई। युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे और व्यापक तथा तीव्र विरोध-आंदोलनों का आह्वान करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
