
उरई, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शादी को लेकर हताशा और मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना मुसमरिया गाँव की है। यहां अभिषेक वाल्मीकि (20) पुत्र अल्लू वाल्मीकि ने मंगलवार की शाम घर के पास स्थित भूसे के घर में जाकर फाँसी लगा ली।
अभिषेक के माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। उसके बाद वह और उसका छोटा भाई छोटू अपने चाचा बब्लू वाल्मीकि के साथ रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक काफी समय से शादी को लेकर चिंतित था। इस मुद्दे पर वह अक्सर चर्चा करता रहता था। हाल के दिनों में वह गुमसुम रहने लगा था। परिवार को उसकी मनःस्थिति के बारे में चिंता हो रही थी।
मंगलवार की शाम को अभिषेक घर से बाहर निकला और जब परिवार का कोई सदस्य भूसा लेने के लिए भूसे के घर में गया, तो उसने अभिषेक को फाँसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद घर में कोहराम मच गया और लोगों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहाँ पहुँच गए।
मामले की सूचना मिलते ही चुर्खी थाना अध्यक्ष शिव शंकर सिंह घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने मौके पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिषेक शादी को लेकर काफी परेशान था।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
