
-रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
जींद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भिवानी रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते सोमवार को रेलगाड़ी के आगे कूद आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया है। मृतक लॉ का छात्र था और परिवार का इकलौता चिराग था।
गुरूद्वारा कालोनी निवासी 23 वर्षीय रोहित का शव सोमवार को भिवानी रोड रेलवे ओवरब्रिज के पास क्षत विक्षत अवस्था में मिला। शव की सूचना मिलने पर रेलवे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। मृतक की शिनाख्त उसके पास मिले कागाजातों के आधार पर ही। मृतक परिजनों के अनुसार रोहित लॉ का छात्र था और वह परिवार का भी इकलौता चिराग था। रोहित ने आत्महत्या क्यों की है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। रेलवे पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया है। रेलवे थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक ने रेलगाड़ी के आगे कूद आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
