Uttar Pradesh

थाने के शौचालय में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सम्बंधित थाना रावतपुर की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर जनपद के रावतपुर थाना परिसर में बने शौचालय में गुरुवार को एक युवक ने अपनी टीशर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक शौच करने बहाने शौचालय गया था। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पुलिसकर्मी उसे देखने पहुंचे। धक्का देकर गेट खोलने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पहुंचे आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि काकादेव थाना क्षेत्र के कच्ची मडैया जय प्रकाश नगर का रहने वाला दिनेश (35) उर्फ गुड्डू शटरिंग का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था इसलिए रोजाना घर में नशेबाजी करता था। इससे परेशान होकर उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। इसलिए वह बीते एक साल से अपनी बुआ रेनू के घर में रह रहा था लेकिन यहां पर भी वह लगातार नशेबाजी कर रहा था। बुधवार की देर रात उसने शराब के नशे में लोहे के तार से अपनी बुआ का गला घोंट दिया। समय रहते उनके बेटे सिद्धार्थ ने यह सब कुछ देख लिया और आनन-फानन में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस ने उसे समझाया लेकिन वह नशे में होने के चलते किसी की बात नहीं मान रहा था इसलिए पुलिस ने उसे हवालात में बंद कर दिया। गुरुवार सुबह उसने थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों से शौच जाने की इच्छा जताई। वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा, तो पुलिसकर्मियों ने शौचालय का दरवाजा खोल कर देखा तो उसने अपनी टी शर्ट की इलास्टिक से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। आनन-फानन में उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने मौके का मुआयना करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि परिजनों ने भी यह स्वीकार किया है कि वह शराब पीने का लती था और शराब के नशे में कुछ भी कर सकता था।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक ने शौचालय जाने के बहाने फांसी लगा ली थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top