मुर्शिदाबाद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सुजनिपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह मोबाइल पर रील बनाते वक्त एक युवक की जान चली गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सोमवार सुबह सुजनिपाड़ा और निमतिता रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहा था। इसी दौरान पीछे से डाउन मालदा-अज़ीमगंज पैसेंजर ट्रेन आ रही थी। ट्रेन चालक ने कई बार हॉर्न दिया, लेकिन युवक ने न तो सुना और न ही ट्रैक से हटने की कोशिश की। ट्रेन की रफ्तार अधिक होने के कारण समय रहते ब्रेक नहीं लगाया जा सका और युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए उस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई और कई ट्रेनें रोक दी गईं।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
