CRIME

पोंटा क्षेत्र में 5 लीटर अवैध शराब के साथ युवक पकड़ा

नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पुलिस का नशे के व्यापार से जुड़े लोगो के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। और इसी कड़ी में पुरुवाला थाना के तहत एक युवक से अवैध शराब बरामद की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पुरुवाला की टीम जब गश्त तो रामपुर घाट फैक्ट्री की पिछली तरफ कैनाल रोड पर मौजूद एक नौजवान बरोटी वाला की तरफ से हाथ में एक केनी लेकर आ रहा था जोकि पुलिस की गाड़ी को देखकर पीछे की ओर मुड़कर तेजी से निकलने लगा। जिसपर पुलिस टीम ने उसे रोका और पूछताछ की। उसने अपना नाम गुरमीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी झुंग्गी रामपुरघाट जगदीश क्रेशर पोंटा साहब बताया और जब उसकी केनी का ढक्क्न खोला गया तो उसके अंदर अवैध शराब थी। इस पर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनयम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top