
चंपावत, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बनबसा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, बनबसा क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी की पहचान अमन चंद (25), निवासी भजनपुर, बनबसा के रूप में की है। आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने किया। टीम में देवेंद्र सिंह बिष्ट, संजय शर्मा और विक्रम सिंह शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी