
मीरजापुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विन्ध्याचल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को पुलिस टीम ने 53 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह व पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ा बगीचा क्षेत्र से सुशील कुमार जायसवाल पुत्र स्व. रोशन जायसवाल उर्फ जुआड़ी निवासी फतेहपुर गली त्रिमुहानी, थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 53 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रूपए बताई जा रही है । पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
