Maharashtra

ठाणे में अवैध पिस्तौल के व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

1 arrested with illegal pistol in Thane

मुंबई,4 सितंबर ( हि,. स.) । ठाणे पुलिस ने ठाणे शहर के कासरबढ़ावली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री हेतू चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अवैध पिस्तौल और दो जीवित कारतूस के साथ यूपी में गाजियाबाद जिले के तहसील जखनिया ग्राम तनवा के प्लंबर युवक को ठाणे में नागला बंदर सिंगनल के पास गिरफ्तार किया है।विदित है कि विगत तीन दिन पहले भी यूपी और दिल्ली के तीन युवकों को अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था।ठाणे पुलिस आयुक्त कार्यालय के पीआरओ और पुलिस निरीक्षक शैलेश साल्वी ने आज बताया कि 1सितंबर2025को कासर बढ़ावली पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष मोरे को घोड़बंदर रोड पर नगला बंदर सिग्नल के पास अवैध रूप से हथियारों की खरीद बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी।इसके बाद पुलिस निरीक्षक निवृति कोल्हटकर के नेतृत्व में पुलिस ने रात दस बजकर 55मिनट पर नगला बंदर सिग्नल पर नियोजित तरीके से संदिग्ध युवक 27वर्षीय जोगिंदर लच्छीराम राजभर को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।इस प्लंबर युवक लच्छीराम के पास पुलिस को एक देशी पिस्तौल मैगजीन और दो जीवित कारतूस भी मिले हैं।जिनकी कीमत 65हजार रुपए आंकी गई है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस के उप आयुक्त प्रशांत कदम और सहायक आयुक्त मंदार जवले वर्तक नगर पुलिस स्टेशन विभाग के मार्ग दर्शन में की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top