
सिलीगुड़ी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । माटीगाड़ा थाना अंतर्गत मेडिकल चौकी की पुलिस ने चटहाट मोड़ पर अभियान चलाकर एक युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम साधन अधिकारी (30) है। वह फूलबाड़ी का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक युवक कुचबिहार से बस में सवार होकर सिलिगुड़ी में गांजा की तस्करी करने बुधवार को चटहाट मोड़ पर पहुंचा था। गुप्त सूचना के आधार पर मेडिकल चौकी की पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। जब युवक की तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद बैग से करीब सात किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद मौके से ही पुलिस ने आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
