Haryana

पानीपत में हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार

खाना मतलौड़ा पानीपत: फाइल फोटो

पानीपत, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत के गांव नारा के बस अड्डे से पुलिस ने एक युवक को हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एएसआई रणदीप सिंह गांव नारा बस स्टैंड पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक संदिग्ध युवक को बस स्टैंड पर चक्कर लगाते देखा। शक होने पर युवक को पास बुलाने के लिए आवाज लगाई तो वह उल्टी दिशा में भागने लगा तो उन्होंने दौड़ कर युवक को काबू किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान युवक की जेब से एक सफेद पाउडर का पैकेट मिला। पाउडर को कब्जे में लेकर युवक को मतलौडा थाने लाया गया। जांच में पाया कि वह नशीला पदार्थ हेरोइन है। वजन करने पर 52 ग्राम हेरोइन पाई गई, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने नशा विरोधी कानून के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top