Haryana

गन्नौर में हेरोइन सहित युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजा

सोनीपत: मादक पदार्थ के आरोपी को अदालत मे ले जाते हुए

सोनीपत, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अपराध इकाई गन्नौर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में कार्रवाई करते हुए

एक आरोपी को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल उर्फ कालू निवासी

गांव गुमड, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। मंगलवार को अदालत के आदेश पर उसे एक दिन के

पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

क्राइम

यूनिट गन्नौर में तैनात सहायक उप निरीक्षक प्रदीप ने बताया कि 11 अक्तूबर को टीम गश्त

के दौरान गन्नौर-खुबडू रोड स्थित रेलवे फ्लाईओवर के पास मौजूद थी। इसी दौरान सूचना

मिली कि एक युवक रेलवे ओवरब्रिज के समीप नशीला पदार्थ बेचने के इरादे से खड़ा है। सूचना

मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को काबू किया। पूछताछ में उसने

अपना नाम साहिल उर्फ कालू बताया।

तलाशी के दौरान उसकी पहनी हुई जीन्स की जेब से पारदर्शी

पॉलिथीन में हेरोइन बरामद हुई। जब्त मादक पदार्थ का वजन 9.40 ग्राम पाया गया। इस पर

आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गन्नौर थाना में मामला दर्ज

किया गया। इसके बाद क्राइम यूनिट की जांच टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक रुपिंदर ने

अपनी टीम के साथ आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया,

जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top