
सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी जंक्शन एनबीएसटी बस स्टैंड संलग्न एक युवक को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम दावा तामांग है। वह सिक्किम के गंगटोक का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, प्रधान नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार रात गुप्त सुचना के आधार पर एनबीएसटी बस स्टैंड संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह गंगटोक का रहने वाला है। जब युवक की पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके कमर से देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिसणको संदेह है कि युवक किसी को यह हथियार बिक्री करने के लिए पहुंचा था। प्रधान नगर थाने की पुलिसणआगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
