
धर्मशाला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सोमवार देर शाम कांगड़ा में एक युवक से 9.03 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस थाना कांगड़ा की टीम द्वारा गश्त के दौरान राहुल चौधरी 24 पुत्र प्रमोद कुमार निवासी वार्ड न-1 गांव नटेहड़ डाकखाना, तहसील व जिला कांगड़ा के कब्जे से 9.03 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसके खिलाफ थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जो उपरोक्त अभियोग में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
