
नाहन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पुरुवाला थाना पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस सहित गिरफ्तार किया है।
पांवटा साहिब उपमण्डल के तहत पुलिस थाना पुरुवाला की टीम मादक पदार्थों की रोकथाम और ट्रैफिक जांच के लिए गोरखुवाला, डांडा पागर और अंबोया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब टीम राजपुर बाजार के पास पहुंची तो सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब उस व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके दाहिने हाथ में उठाए हुए कैरी बैग से एक पॉलीथिन बरामद हुई। पॉलीथिन के अंदर बतीनुमा काला पदार्थ पाया गया, जिसका वजन 52 ग्राम निकला। जांच में पुष्टि हुई कि वह पदार्थ चरस है।
आरोपी की पहचान रजत शर्मा पुत्र खतरी राम निवासी बनौर, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिरमौर पुलिस ने कहा है कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने युवाओं से भी अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर