
धर्मशाला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस थाना बीड़ की टीम द्वारा गश्त के दौरान एक युवक से 154 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है। आरोपी की पहचान विजय कुमार पुत्र टेक चन्द निवासी गांव पोलिंग डाकखाना स्वाड़ तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी के कब्जे से 154 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर कानूनी कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ थाना बीड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
