
धमतरी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । चाकू दिखाकर लोगों को धमकाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि शहर के एकलव्य खेल मैदान धमतरी के पास एक युवक चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को पकड़ा। आरोपित युवक टेमन डहरिया 21 वर्ष निवासी सतनामीपारा सदर रोड नयापारा राजिम का रहने वाला है। तलाशी लेने पर उसके पास से एक नग धारदार प्रतिबंधित लोहे का चाकू बरामद किया गया है, जिसे गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त कर सीलबंद किया गया है। आरोपित युवक ने प्रतिबंधित शस्त्र को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थल पर रखकर आम जनता में भय और दहशत का माहौल उत्पन्न किया। आरोपित युवक को पकड़ने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई, प्रधान आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, आरक्षक डायमंड यादव, नागेंद्र सिंह नायक का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
