
सिलीगुड़ी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के ईस्टर्न बाईपास स्थित मंडल पेट्रोल पंप संलग्न इलाके से एक युवक को भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम बिल्टू सरकार है। वह शांतिनगर बउबाजार इलाके का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सुचना मिली की ईस्टर्न बाईपास इलाके में मादक पदार्थों का आदान-प्रदान होने वाली है। सुचना के आधार पर शुक्रवार देर रात भक्तिनगर थाने की पुलिस ने उक्त इलाके में अभियान चलाकर बाइक चालक एक युवक को पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसेक बाद युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
