CRIME

रेलवे स्टेशन से 575 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

थाना जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने बरामद अफीम के साथ दुर्वेश कुमार को गिरफ्तार किया

बरेली, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक रेलवे, मुरादाबाद के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद के नज़दीकी पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा की अगुवाई में चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान 19 वर्षीय युवक को 575 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर खास से सूचना मिलने पर प्लेटफार्म नंबर 1 के अंतिम छोर (शाहजहाँपुर की ओर) पर चौकसी के दौरान दुर्वेश कुमार पुत्र हरनन्दन निवासी ग्राम मिलक जैदपुर थाना विशारतगंज, जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से बरामद अफीम की अनुमानित अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

अभियुक्त के खिलाफ थाना जीआरपी बरेली जंक्शन में मु0अ0स0 121/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा, व0उ0नि0 अभिषेक शर्मा, का0 427 आलम, का0 71 संदीप कुमार और आरपीएफ पोस्ट बरेली जंक्शन के का0 सचिन कुमार शर्मा शामिल थे।

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया, “मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थ की बड़ी खेप बरामद की गई। हमारा अभियान रेलवे प्लेटफार्मों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निरंतर जारी रहेगा। आम जनता को भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की जाती है।”

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top