
नाहन, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) नाहन ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम पांवटा साहिब क्षेत्र से एक युवक को 11.82 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार एसआईयू नाहन की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब में एक युवक चिट्टे की खेप लेकर मौजूद है। इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने चुंगी नंबर 6, केनल रोड पर नाकाबंदी की। नाके के दौरान टीम ने एक युवक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के कब्जे से 11.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलविंद्र सिंह उर्फ बल्ली पुत्र गुरचरण सिंह, निवासी गांव अकालगढ़, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसआईयू टीम आरोपी को अदालत में पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
