HimachalPradesh

चरस तस्करी के आरोप में युवक गिरफ्तार, 210 ग्राम चरस बरामद

नाहन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईयू) नाहन की टीम ने चरस तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 210 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गांव शिल्ला (तहसील कमरऊ) के पास की गई। टीम ने अजय पुत्र जगदीश, निवासी गांव टटियाणा, तहसील कमरऊ को चरस के साथ पकड़ा। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

शुक्रवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 13 अक्टूबर तक चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और इस मामले में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top