
सिलीगुड़ी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । नक्सलबाड़ी के हातिघिसा इलाके में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिजीत नागेसिया है।
आरोप है कि युवक लंबे समय से नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा था
जिससे नाबालिग गर्भवती हो गई। बाद में जब नाबालिग के परिवार को पता चला तो वे बुधवार को नक्सलबाड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर घटना की जांच में जुटी नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, नाबालिग को शारीरिक जांच के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
