
पानीपत, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस टीम ने समालखा में एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मतलौडा की गायत्री कॉलोनी के विकास के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम गश्त के दौरान पुलिस टीम भापरा गढ़ी छाजू मोड़ पर मौजूद थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पैदल आता दिखा। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। वहीं तलाशी के दौरान आरोपी के लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले गाड़ी चलाता था।
अगस्त 2023 में पलवल में एक ढाबे के पास दो अज्ञात युवकों से उसने 4500 रुपए में यह पिस्तौल और कारतूस खरीदा था। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह दोस्तों पर रौब जमाने के लिए हथियार लेकर घूमता था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
