CRIME

बलरामपुर : नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

आरोपित गिरफ्तार

बलरामपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना शंकरगढ़ पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं एवं पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रार्थी ने थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसकी नाबालिग पुत्री दशहरा पर्व देखने शंकरगढ़ गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इस पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई गई। शिकायत के आधार पर थाना शंकरगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पुलिस ने अपहृता को आरोपित दिलीप पहाड़ी कोरवा, उम्र 24 वर्ष, निवासी करासी, थाना शंकरगढ़ के कब्जे से बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि आरोपित उसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बना चुका था। दशहरे के दिन भी उसने शादी का प्रलोभन देकर बालिका को भगा ले गया था।

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 85, 64(2) भारतीय न्याय संहिता तथा धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी। आरोपित के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार करने के बाद आज सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय

Most Popular

To Top